Some more Hindi Jokes:
कैमिस्ट्री की कक्षा में
टीचर ने पिंकी से पूछा
Nitrate क्या है ??
पिंकी 👸 sir, आप भी ना,
अब आप पूछ हि रहे हो तो
2000 रुपए प्रति नाइट के!
अख़बार में न्यूज छपी
2 लाख कॉन्डम टोक्यो ओलम्पिक में खिलाड़ियों को दिए जाएंगे
लूलू शराबी अबे साले ये खेलने जा रहे हैं या पेलने!
मैडम👩🏫 चवन परसास खाने से चूसती रहती है
टीटू पंडित मैडम, कोन चूसती रहती हैं।
मैडम👩🏫 अबे साले, तू तो स्कूल आया ही मत कर!
मिट्टू पंडित अपनी गर्ल फ्रेंड के साथ पार्क 🏞️ में बेटा हुआ था तभी एक 55 साल के अंकल आए और कहने लगे
यही हमारी संस्कृति है
मिट्टू बोला नहीं अंकल, ये तो शर्मा अंकल की पिंकी है
आपकी संस्कृति तो दूसरे पेड़ के पीछे बैठी हुई है
पत्नी: मेरे husband का बहुत मन करता है जब भी मुझे किस 💋 करते हैं तो लाल पीले हो जाते है ।
डॉक्टर मैडम पेशेंट को आज रात मेरे पास भेज देना
पत्नी क्यों??
डॉक्टर मैडम पेशेंट की कंडीशन जानने के लिए
Credits:
Non Veg Double Meaning jokes